*#हिन्दुओं याद रखना #मोदी,#योगी,और #शाह,इनकी #ईमानदारी पे कभी शक मत करना,,क्योंकि ये कोई नेता नही

nice line.

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है;
महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।


///////////////

: बिना पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा कि दोस्ती आप निभाओगे
हम ये नही कहते कि हमें रोज याद करना
बस याद करना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे



/////////////////
: दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता
हे कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो
गुजारो वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे.


///////////////
"फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं, बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं, खुद तो मैसेज करते नहीं, मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं"


////////////
 "अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' दीजिये..."
क्योकी
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे... और
जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे....!!!!


/////////////
‬: इतनी खूबसूरती कभी नही देखी,
बनाने वाला भी बना के हैरान होगा आपको,
खूबसूरती की जिंदा मिशल हो तुम,
खुदा भी देखकर हैरान होगा आपको…


////////////////
💞प्यार का जब सुरूर  होता  है
❤ दिल मे कुछ जरूर  होता   है
इश्क सच्चा है जिन्हे खुदासे
उनके चेहरे पे हमेशा नूर होता है

///////////

“जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे, वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है…।।।”

/////////////
‬: मोहब्बत मुक्कदर है कोई खवाब नहीं, ये वो अदा है जिसमें सब कामयाब नहीं, जिन्हें पनाह मिली उन्हें उंगलियों पे गिनो, जो बर्बाद हुऐ उनका हिसाब नहीं....


/////////////
: गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई, जब भी हम हँसे ये आँखे नम हो गई, हम रोऐ भी तो वो जान ना सके.. और वो उदास भी हुऐ तो हमें खबर हो गई..

///////////
‬: उसको क्या सज़ा दूँ जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया;
गुनाह तो हमने किया जो उसकी बातों को मोहब्बत का रंग दे दिया।

/////////
‬: रात क्या ढली सितारे चले गए, गैरों से क्या शिकायत जब हमारे चले गए, जीत सकते थे हम भी इश्क की बाजी, पर उनको जिताने की धुन मे हम हारे चले गए..

////////////////
‬: "उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं."


////////////////
: दर्द होता है मगर शिकवा नहीं करते , कौन कहता है की हम वफा नहीं करते , आखिर क्‍यूं नहीं बदलती तक़दीर ‘आशिक़’ की , क्या मुझको चाहने वाले मेरे लिये दुआ नहीं करते.

/////////////
: में तो चिराग हू तेरे आशियाने का
कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा …आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से
कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा …

////////////
ऐ ख़ुदा,
तुने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
तू उसको जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे अपने "दिल" में जगह दी..

////////
 वो कहते हैं दिल पे भरोसा इतना नहीं करते,
हम कहते हैं महोब्बत में सोचा नहीं करते,
वो कहते हैं नज़रों से दूर पर दिल के पास हुँ,
हमने कहा सपनो से दिल को बहलाया नहीं करते

//////////////
‬: अगर जो दिल की सुनो तो हार जाओगे..
  हम जैसा प्यार फिर कहाँ से पाओगे..
जान देने की बात को हर कोई करता है..
  जिन्दगी बनाने वाला कहाँ से लाओगे..
जो इक नज़र देखोगे हमें..
  हर तरफ हमको ही पाओगे..
यकीं अपनी चाहत का इतना है मुझे..
  मेरी आँखो में झाँकोगे और लौट आओगे..
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गऐ तुम..
  कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे..

/////////////
‬: अपनी खुशीयां लुटा कर उस पे कुर्बान हो जाऊँ,
काश कुछ दिन उसके शहर में महमान हो जाऊँ,
वो अपना नायाब दिल मुझ को दे दें.............और फिर वापस माँगे
मै मुक्कर जाऊँ और बेईमान हो जाऊँ

////////////////
 बैठ कर मेहबूबा कि बाहो में ऐसा जोश आया
वाह वाह!
वाह वाह!
बैठ कर मेहबूबा कि बाहो में ऐसा जोश आया
फिर…
फिर क्या हुआ?
बीबी ने देख लिया और ICU में होश आया!

///////////////
जरुरी नहीं आपकी बहू खुशखबरी के लिए नींबू खा रही हो।
जमाना बदल गया है...हो सकता है वो नशा उतारने के लिए  नींबू खा रही हो।
💔///////
वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था, खुदा जाने हरफ-ऐ-दुआ लिख रहा था, महोब्बत में नफरत मिली थी उसे भी, जो हर शकस को बेवफा लिख रहा था..

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.