नाराजगी चाहे कितनी भी
क्यो न हो तुमसे..
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी
नही रखते..
.....................................
तन्हाई बेहतर है, झूठे रिश्तों से
......................................
करोगे याद जब याद बनकर रह जायेगे.
......................................
रो दूँ गर सामने तुम्हारे तो समझ जाना तुम...!!!
की मेरी सहन करने की वो
आखरी # सीमा थी.
....................................
होकर भी नही हूँ जैसे...!!!
कुछ इस तरह आजकल हूँ म
.....................................
वो तो हम खुद ही मरते थे तुम पर...!!!
वरना तेरे सताने की ओकात ही क्या
थी...!!!
.....................................
इश्क से बचिए जनाब...!!!
सुना है धीमी मौत है ये...!
......................................
बड़ी उलझन है मुझे...मुझसे छूटा कौन
मैं या तुम...!!!
..........................,..........
कहने लगी है मुझसे अब तो मेरी
तन्हाई भी...!!!
मुझसे ही कर लो मोहब्बत, मैं तो बेवफा
भी नही...!!!
......................................
कुछ तो तरस खा मेरे तड़पते दिल पर...!!
मैंने मोहब्बत ही नहीं...इबादत
भी की है तेरी...!!!
.....................................
ये रात उसका इंतजार और नींद का बोझ...!!!
अगर मोहब्बत ना करता तो कब का सो गया होता.
......................................
मेरे होने का एहसास तेरे साथ चला गया...!!
........,............................
जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो...!!!
उसके साथ बात किए बिना नींद नहीं
आती...!!!
...................................
छोटी सी* *पर बहूत सच्ची बात है... *आपका स्वभाव ही*
*आपका भविष्य है....!!!*
...................................
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते
...................................
उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,*
*अपनी ही तस्वीर को सौ बार देखा मैंने
...................................
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप, इसीलिए हम जताते नही
...................................
मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,
तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी।
...................................
तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से, जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे, नज़र भर देख ले जो वोह किसी को, नेकदिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए.
...................................
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
...................................
दोस्ती इस तरह करो कि लोग वाह वाह करने पर मजबुर हो जाए प्यार इस तरह करो कि दुनिया को उसके सामने सर झुकाना मंजुर हो जाए.
...................................
पल पल से बनता है एहसास नया,
एहसास से बनता है विश्वास नया,
विश्वास से बनते है नए रिश्ते,
और रिश्तों से बनता है कोई खास
जैसे की आप…
...................................
फुरसत में ही याद कर लिया करो हमें...
.दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नही
...................................
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है,
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब...
जब अपना साया भी साथ छोड देता है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.